Loading...

किसी फरिश्ते से कम नही है जनपद सीइओ, अनाथ बेटियों के बीच पहुँचकर मनाई दीवाली, अनाथ बेटियों खिले चेहरे

Share:
किसी फरिश्ते से कम नही है जनपद सीईओ,
अनाथ बेटियों के बीच पहुँची जनपद सीईओ मनाई दिवाली,
भेंट किये गर्म कपडे, मिष्ठान व नगद राशि

 स्लीमनाबाद- बहोरीबंद जनपद सीईओ मीना कश्यप दीवाली के एक दिन पूर्व ग्राम पंचायत रामपाटन के आश्रित ग्राम बरही पहुँची।जहां उन्होंने आदिवासी अनाथ बच्चियों कुमारी अनुराधा गौड़ व अनीता के साथ में दीपावली का त्यौहार मनाया।
 इस दौरान जनपद सीईओ ने दोनों बहनों को नए कपड़े मिठाई व नगद राशि ,गर्म कपड़े व गृहस्थी का समान भेंट किया गया ।
जिसे पाकर दोनों बच्चियों के चेहरे खिल उठे ।
गौरतलब है कि ये आदिवासी बहनों के माता-पिता दोनों नहीं हैं। स्वयं अपना भरण-पोषण करके जीवन यापन करती है।
कु अनुराधा ने बताया कि भगवान ने इस साल हमारी दीपावली में खुशियाँ बिखेर दी।जनपद सीईओ हमारे लिए फ़रिश्ते से कम नहीं है वो हमेशा हमारी मदद करतीं हैं ।जनपद सीईओ के इस कार्य की ग्रामीणों ने खूब सराहना की।
।इस अवसर पर सचिव धूप सिंह पटैल, रोजगार सहायक व अन्य सभी लोग उपस्थित रहे ।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.