देवी गीतों की धुन पर जमकर थिरके लोग ,रात भर बना रहा भक्तिमय माहौल,
स्लीमनाबाद मैं विशाल देवी जागरण कार्यक्रम हुआ आयोजित
स्लीमनाबाद- शारदेय नवरात्र की नवमी पर स्लीमनाबाद तहसील मुख्यालय पर विशाल देवी जागरण कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मातारानी की पूजा अर्चना कर शुरू किया गया।
देवी जागरण मैं जबलपुर से आए ओम म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों के द्वारा देवी गीतों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।कलाकारों के द्वारा भगवान शिव व दुर्गा की कलाकृतियों का भी मंचन किया गया।काली काली अमावस की रात में,काली निकली कल भैरव के साथ मैं गीत की प्रस्तुति पर दर्शक झूम उठे।दर्शकों के द्वारा कलाकारों की प्रस्तुतियों पर जमकर ताली बजाई और धन वर्षा भी की गई।
विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन रंगारंग प्रस्तुति से समापन हुआ।
1 comment
Good news
Post a Comment