Loading...

सेवा जोहार के जयकारों से गुंजायमान हुई स्लीमनाबाद बस्ती,बिरसा मुंडा आदिवासी महासभा द्वारा किया गया विशाल आयोजन

Share:
कटनी/स्लीमनाबाद विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बिरसा मुंडा आदिवासी महासभा के द्वारा मंगलवार को स्लीमनाबाद के ग्राम हरदुआ से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया।आदिवासी समुदाय के लोगो ने सिर में पीले गमझे की पगड़ी बाँध कर आदिवासी एक जुटता का संदेश दिया है।अंत मे रैली हरदुआ स्तिथ पुलिस थाना के बाजू से आमसभा में तब्दील हुई।मंचासीन कार्यक्रम के दौरान आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किये गए।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश लोधी ने अपने उद्बोधन में बताया कि आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 1994 में घोषित किया गया था।अंत मे यह भी बोला गया कि लंबे समय से अपने हक अधिकारों की माँग करते आ रहे है लेकिन शासन द्वारा सुनने की वजह मुद्दों को दबा दिया जाता है।एससी एसटी ओबीसी वर्ग को अब एक जुट होकर अपने हक अधिकारों को छीनने का समय आ गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बहोरीबंद जनपद अध्यक्ष लाल कमल बंशल ने भी अपने उद्बोधन के दौरान समस्त आदिवासी समुदाय को वर्तमान की तरह ही एक जुटता बनाये रखने को कहा गया है।लंबे समय से पीड़ित आदिवासी समाज की आवाज को कुचलने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान- अतिथि संतोष यादव,विनोद गौटिया,श्रीमती सुषमा धुर्वे,अजीत महोबिया,स्लीमनाबाद सरपंच संगीता गुड्डन सिंह,बीएल गौटिया,सरपंच आफत यादव,विजय हल्दीकार,किस्सू हल्दकार,बंधी सरपंच मुकेश कोल,राजेश हल्दकार,चंद्रभान चौधरी,रामचरण गौटिया,बीडीसी राधे यादव,बीडीसी प्रवीण यादव,धुरी सरपंच मनोज पटेल,लखापतेरी सरपंच कल्लू दास बैरागी,शिवकुमार हल्दकार,उमाशंकर मौर्य,सुरेश कोल,शशिकांत विश्वकर्मा,अंजान कोल,चरण गौटिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

No comments

Note: Only a member of this blog may post a comment.